भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति चेक करे : Step-by-Step

यदि आप उत्तर प्रदेश के वादग्रस्त जमीन स्थिति जानना चाहते है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते है इस लेख के माध्यम से भूखण्ड के वाद ग्रस्त होने की स्थिति कैसे चेक करेंगे बताया गया है।

“भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त” एक सामाजिक समस्या है जो भूखंड या गाटे के बारे में होती है। यह समस्या विभिन्न कारणों से उत्पन्न होती है, जैसे कि भूमि का अवैध अधिग्रहण, न्यायिक विवाद, या आर्थिक असमंजस। इससे प्रभावित लोगों को अपनी जमीन या गाटे का सही दावा नहीं मिल पाता, जिससे उनका जीवन परिस्थितियों में उतार-चढ़ाव में पड़ जाता है।

Step-1: सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर विकसित करें।

Step-2: अब आप “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” पर क्लिक करें।

image

Step-3: अब आपको अपना जिला, तहसील और ग्राम सेलेक्ट करना है

image 1

Step-4: ग्राम सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना खसरा/गाटा नंबर इंटर करना है और फिर खोजें बटन पर क्लिक करें।

image 2

Step-5: अब आप गाटा प्रस्थिति पर क्लिक करेंगे। उसके बाद भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति आपके सामने दिखने लगेगी।

image 3

Step-6: उसके बाद, जमीन की वाद ग्रस्त होने की स्थिति आप देख सकेंगे। अगर आपके गाटे की जानकारी उपलब्ध नहीं है तो “प्रविष्टियाँ उपलब्ध नहीं हैं.!” इस तरह का मेसेज आपके सामने खुलकर आ जायेगा।

image 4

FAQ

भूखंड/गाटे के वाद का समाधान कितने समय में होता है?

यह समाधान विवाद की प्रकृति और कानूनी प्रक्रिया के आधार पर निर्भर करता है।

भूखंड/गाटे के वाद का निराकरण कैसे किया जा सकता है?

Leave a Comment